उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को मिली बड़ी राहत, 445 को मिले मां वाउचर

सब तक एक्सप्रेस

उदयपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिलेभर में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि 9 सितंबर को आयोजित इस अभियान में कुल 140 चिकित्सा संस्थानों पर 3486 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आवश्यक परामर्श, दवाइयां और निशुल्क जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के अंतर्गत 445 गर्भवती महिलाओं को वाउचर प्रदान किए गए, जिससे उन्हें सरकारी और पंजीकृत निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी।

डॉ. बामनिया ने बताया कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की ब्लड, यूरीन, हिमोग्लोबिन, बीपी और शुगर सहित अन्य जांचें निःशुल्क की जाती हैं। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर विशेषज्ञ संस्थानों पर परामर्श हेतु भेजा जाता है, ताकि प्रसव के समय जटिलताएं न उत्पन्न हों।

इसके अतिरिक्त माताओं को स्तनपान, पोषण और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें पौष्टिक आहार, आयरन, कैल्शियम और विटामिन सप्लीमेंट लेने के लिए प्रेरित किया गया।

डीएनओ प्रताप सिंह ने बताया कि मां वाउचर की रिपोर्ट ऑनलाइन तैयार कर राज्य स्तर पर प्रेषित की गई है। गौरतलब है कि यह अभियान प्रत्येक माह की 9, 18 और 27 तारीख को आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button