
सब तक एक्सप्रेस। विवेक अग्रवाल की रिपोर्ट।
जयपुर/कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) कोटा के नवनियुक्त कुलगुरू प्रो. बी.एल. वर्मा ने शुक्रवार को राजभवन, जयपुर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर प्रो. वर्मा ने कुलगुरू पद पर नियुक्ति के लिए राज्यपाल का आभार जताया।
राज्यपाल श्री बागडे ने प्रो. वर्मा को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षिक विकास की दिशा में बेहतर कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया।
भेंटवार्ता के दौरान प्रो. वर्मा ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की मुक्त शिक्षा प्रणाली, अकादमिक पाठ्यक्रमों, शोध प्रगति और नवाचार योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीएमओयू न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तिगत एवं सर्वांगीण विकास के लिए भी संकल्पित है।
प्रो. वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान संस्कृति, अंतरराष्ट्रीय मानक और नवीन अकादमिक योजनाओं को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा से वंचित समूहों तक दूरस्थ शिक्षा को सुलभ बनाने और युवाओं को समर्थवान व कुशल बनाने की दिशा में वीएमओयू लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।