
सब तक एक्सप्रेस के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर। खो नागोरियान थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, लुनियावास रोड स्थित सारस डेयरी के पास और अक्सा मस्जिद वाली गली में सिलेंडरों से अवैध तरीके से गैस भरी जा रही है। यही नहीं, करीमनगर नूरानी मस्जिद और इंदिरा नगर क्षेत्र में भी बिना अनुमति के गैस का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।
सूत्रों का कहना है कि रोजाना 20 से 40 घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग कर कारों और टैक्सियों में गैस भरी जाती है। यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी सुरक्षा उपायों के खुलेआम चल रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी रसद विभाग और स्थानीय पुलिस को होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है।
लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन कब जागेगा और आमजन की सुरक्षा के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे।