नौरोजाबाद-डिंडोरी मार्ग पर पुलिया निर्माण में मानकों की अनदेखी, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
नौरोजाबाद। नौरोजाबाद से डिंडोरी मार्ग पर जारी चौड़ीकरण कार्य में गंभीर लापरवाहियां सामने आ रही हैं। विशेषकर ग्राम बंधवाटोला के पास बनाई जा रही छोटी पुलियाओं में निर्माण मानकों की खुली अनदेखी की जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण में नाले की मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया गया है। इतना ही नहीं, सीमेंट और गिट्टी के मिश्रण का अनुपात भी तय मानकों के अनुसार नहीं रखा गया। इससे पुलियाओं की मजबूती और स्थायित्व पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही ये पुलियां जर्जर होकर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
👉 सवाल उठता है कि क्या ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़कों और पुलों की मजबूती के साथ खिलवाड़ हो रहा है?