उमरियाटॉप न्यूजधार्मिकमध्य प्रदेश

75 वर्षों की परंपरा: नौरोजाबाद रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी

नौरोजाबाद। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के रामलीला मैदान में इस वर्ष भी एसईसीएल जोहिला एरिया द्वारा रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक कैलाश चंद्र साहू ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर की।

इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, सचिव जितेंद्र गुप्ता और कोषाध्यक्ष सौरभ ने मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

 मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र साहू जी का स्वागत करते समिति के सदस्य

अपने संबोधन में महाप्रबंधक कैलाश चंद्र साहू ने कहा कि नगर में लगभग 75 वर्षों से रामलीला मंचन की परंपरा चली आ रही है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाला यह सांस्कृतिक आयोजन 2 अक्टूबर विजयदशमी को रावण वध के साथ संपन्न होगा।

रामलीला शुभारंभ के मौके पर मौजूद गणमान्य

रामलीला मैदान की साज-सज्जा का जिम्मा रामलीला समिति ने श्री टेंट को सौंपा है। आयोजन के पहले दिन हजारों की संख्या में नगरवासी, प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इस मौके पर महाप्रबंधक जोहिला एरिया कैलाश चंद्र साहू, सबेरिया उपक्षेत्र नौरोजाबाद एकला सनैया, मैनेजर कूदरी मृगांगा कुमार, मैनेजर कंचन ओपन माइंस संजय चिंचालकर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button