
मीनाताई ठाकरे के पुतले पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका रंग, शिवसैनिक आक्रोशित
मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क परिसर में शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पत्नी और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे गट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की मातोश्री मीनाताई ठाकरे के पुतले पर किसी अज्ञात शख्स ने रंग फेंकने की घटना सामने आई है। इस घटना से शिवसैनिकों में तीव्र आक्रोश पसरला है और वे अज्ञात समाजकंटकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने की पुतले पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित
घटना की जानकारी मिलते ही उद्धव ठाकरे स्वयं दादर के शिवाजी पार्क पहुंचे और अपनी मातोश्री मीनाताई ठाकरे के पुतले को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उद्धव ठाकरे का तीखा हमला
उद्धव ठाकरे ने कहा कि –
- “जिस व्यक्ति को अपने माता-पिता का नाम लेने में शर्म आती है, उसी लावारिस व्यक्ति ने यह कृत्य किया होगा।”
- उन्होंने आगे कहा कि जैसे बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मातोश्री का अपमान करके बिहार को भड़काने की असफल कोशिश की गई थी, उसी तरह अब महाराष्ट्र को भड़काने की किसी की कोशिश दिखाई दे रही है।
शांत रहने की अपील
उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों और महाराष्ट्र की जनता से संयम और शांतिपूर्ण ढंग से व्यवहार करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का जवाब हिंसा से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से दिया जाना चाहिए।