बरहमोरी में वृक्षारोपण के साथ ग्रामीणों ने रखी अस्पताल और मोबाइल टावर की मांग

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 के तरिया इलाके में शुक्रवार को “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संयोजक संदीप मिश्रा एवं ग्रामीणों ने एक स्वर से बरहमोरी क्षेत्र में मोबाइल टावर और 50 बेड का अस्पताल बनाए जाने की मांग रखी।
संदीप मिश्रा ने इस मांग को जनहित से जुड़ा बताते हुए जिलाधिकारी से इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्यवाही कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और संचार सुविधा मिलना बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों और परिवार की एकता के महत्व पर भी जागरूक किया गया। साथ ही कुटुंब प्रबोधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
अभियान के तहत उपस्थित ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें वृक्षारोपण व संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।
इस मौके पर उमाशंकर यादव, जोगेंद्र कुमार, कलावती माझी, सुमेरन खरवार, बाबूलाल चेरो, दिनेश पनिका, मुरहु गोण, बसमतिया, रन्नू देवी, छबिली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।