
उदयपुर/ संवाददाता/सब तक एक्सप्रेस।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बड़गांव मंडल, जिला उदयपुर की ओर से महाराणा प्रताप गौरव केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम को विशेष रूप से सेवा और समर्पण के रूप में मनाया गया।
युवा भाजपा नेता एवं सेवाभावी कार्यकर्ता शंभू भील, जिंडोली भगवत सिंह, सुरेश, जसवंत सिंह और भरत सिंह ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु व उज्ज्वल जीवन की कामना की।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है और प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में युवा समाज सेवा और राष्ट्रहित में आगे बढ़ रहे हैं।