
जयपुर। संवाददाता।सब तक एक्सप्रेस।
त्योहारी सीजन को देखते हुए हेरिटेज नगर निगम जयपुर की सतर्कता शाखा ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बीते दो दिनों में निगम की टीम ने 21 ट्रक सामान जब्त किया है और 18 हजार रुपए का चालान भी किया है। इस कार्रवाई से परकोटे के बाजारों में हड़कंप मच गया।
सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि परकोटे क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक श्रीमोहन मीणा ने किया, जबकि राजस्व निरीक्षक जगदीश सरधना के साथ गठित विशेष टीम ने दुकानदारों और थड़ी–ठेलों पर कार्रवाई की।
इस दौरान निगम ने 13 हजार रुपए परिवहन शुल्क भी वसूला और अस्थाई अतिक्रमण से जाम व अव्यवस्था फैलाने वालों को चेतावनी दी। उपायुक्त राठौड़ ने दुकानदारों से अपील की कि वे सड़क और बरामदों पर अतिक्रमण न करें, ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए निगम किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।