उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उदयपुर में पत्रकार वार्ता में लगाए गंभीर आरोप

सब तक एक्सप्रेस समाचार

उदयपुर। संवाददाता।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को उदयपुर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से सड़कें टूट चुकी हैं, फसलें नष्ट हो गई हैं और किसान गहरे संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं।

गहलोत ने आयड़ नदी पर खर्च किए गए 70 करोड़ रुपये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को राहत देने की बजाय सरकार भ्रष्टाचार और दिखावटी योजनाओं में उलझी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और रेप केस पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधिकांश मामलों में आरोपी पकड़े नहीं जा रहे, जिससे यह साबित होता है कि “सरकार और पुलिस का डर खत्म हो चुका है और अपराध हदें पार कर चुका है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि “मुख्यमंत्री को पैदल जाकर लोगों की समस्याएं देखनी चाहिए थीं, लेकिन उन्होंने हेलीपैड पर लोगों को बुलाकर औपचारिक जानकारी लेकर अपनी औपचारिकता पूरी कर दी।”

गहलोत ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने उनकी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया है या कमजोर कर दिया है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद कर दिए गए हैं और नए शिक्षकों की नियुक्तियां रोक दी गई हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछा कि “हमारी सरकार ने आरोपियों को घंटों में पकड़कर NIA को सौंप दिया था, लेकिन तीन साल बाद भी इतनी सक्षम एजेंसी सजा दिलाने में नाकाम रही है। आखिर इसकी सुनवाई क्यों नहीं हो रही और इसमें क्या रहस्य है?”

गहलोत ने कहा कि केवल कांग्रेस की विचारधारा ही देश को बचा सकती है और जनता को सच पहचानने की जरूरत है।

इस अवसर पर गहलोत का स्वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगा उपरणा और तिरंगी सूत की माला पहनाकर किया। मौके पर ताराचंद मीणा, प्रीती शक्तावत, फतेह सिंह राठौड़, कच्छरू लाल चौधरी, लाल सिंह झाला सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व गहलोत स्व. कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. गिरिजा व्यास के निवास पर जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button