शाहगंज बाजार में गंदगी और जलभराव से जनता परेशान

वरिष्ठ संवाददाता
राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
शाहगंज (सोनभद्र)।
स्थानीय बाजार और आसपास के इलाकों में गंदगी और जनसमस्याओं का अंबार लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना हुआ है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों की लापरवाही के चलते बेलाटाड़ और ओड़हथा समेत पूरे शाहगंज बाजार में लंबे समय से साफ-सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी है।
शारदीय नवरात्र जैसे धार्मिक पर्वों के बीच भी सड़क की दोनों पटरियों पर बजबजाते गंदे पानी और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियों के अभाव में बरसात और घरेलू उपयोग का पानी निकल नहीं पा रहा, जिससे हमेशा जलभराव बना रहता है। यह स्थिति राहगीरों के लिए कष्टदायी और स्थानीय लोगों के लिए संक्रामक बीमारियों का खतरा बन चुकी है।
मंदिर, मस्जिद, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थलों के आसपास भी गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नवागत उपजिलाधिकारी आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया था, लेकिन उसके बाद से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सिर्फ औपचारिकता निभाने और फोटो खिंचवाने तक सीमित रही। कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें ब्लॉक से लेकर जिला प्रशासन तक की जा चुकी हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
क्षेत्रीय जनता ने शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए गंदगी और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है।