“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान सोनभद्र को प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प — संदीप मिश्रा

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 के तरिया इलाके में मंगलवार को “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने इसे सोनभद्र को प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प बताया।
संदीप मिश्रा ने इस अवसर पर युवाओं को सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों, परिवार की एकता और कुटुंब प्रबोधन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान देवी माई से सभी के जीवन में सुख, शांति और शक्ति की कामना की। साथ ही उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में मोबाइल टावर और एक एम्बुलेंस की तत्काल व्यवस्था कराने की मांग भी की।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए और वृक्षों की रक्षा का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर श्रीकान्त बिन्द, सत्रुधन बिन्द, आकाश चौहान, विजय चौहान, दिनेश बिन्द, रामदास सिंह पटेल, अनिल बिन्द, शिवा बिन्द, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रदीप जायसवाल, कृष्णकान्त गौड़, अमनाथ पासवान, सदीप जायसवाल, रुद्र चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।