पत्रकार विजय कुमार अग्रहरि की माताजी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल (सोनभद्र):
नगर में बुधवार को एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विजय कुमार अग्रहरि की माताजी श्रीमती राम प्यारी (95 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय शारदा प्रसाद का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
श्रीमती राम प्यारी एक धर्मनिष्ठ, सामाजिक और व्यवहार कुशल गृहिणी थीं। अपने संगठित और सुदृढ़ परिवार के साथ वे समाज में प्रेरणास्रोत रहीं। उनकी कार्यकुशलता से लोग सदैव प्रभावित रहते थे। परिवार और समाज में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।
बुधवार को उनकी अंत्येष्टि मिर्जापुर के शिवपुर गंगा घाट पर संपन्न हुई। इस दुखद अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, राकेश कुमार, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित व्यापारी उदित लाल अग्रहरि, नंदलाल अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, प्रकाश चंद अग्रहरि, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनुराग कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता राम अनुज धर द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार पाठक, संतोष कुमार तिवारी सहित अनेक लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना की।