मुक्खा फॉल हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस बल की तैनाती

वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल/सोनभद्र।
कोतवाली घोरावल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध मुक्खा फॉल पर हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। कुछ दिन पूर्व एक ग्रामीण तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया था। इसी दिन देर रात पिकनिक मनाने पहुंचे चार सैलानियों में से दो युवक भी तेज धार में बह गए थे। तीनों के शवों को घोरावल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया।
घटनाओं को देखते हुए घोरावल पुलिस ने मुक्खा फॉल पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं। अब वहां पुलिस बल की ड्यूटी लगातार लगाई जा रही है। साथ ही पत्थरों और दीवारों पर चेतावनी लिखवा दी गई है कि बरसात के मौसम में यहां पिकनिक मनाना खतरनाक हो सकता है।
इसके अलावा रिट्ठी बांध प्रबंधन को भी हिदायत दी गई है कि फाटक से पानी छोड़ते समय सायरन बजाएं और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित करें, ताकि समय रहते लोगों को सतर्क किया जा सके।
इस संबंध में घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।