
जयपुर।
श्री अग्रवाल समाज समिति, विश्वकर्मा (जयपुर) द्वारा आगामी 27 सितंबर 2025 को श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 3:00 बजे से रात 9:30 बजे तक कृष्णा पैराडाइज, रोड नं. 6, विश्वकर्मा, जयपुर में होगा।
कार्यक्रम के संयोजक मुक्ति लाल अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें हाऊजी प्रतियोगिता, खेलकूद, मेहंदी प्रतियोगिता शामिल हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और उत्कृष्ट बच्चों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
आयोजन समिति के अनुसार, महोत्सव में समाज के सभी आयु वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं। बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंच तैयार किया गया है। वहीं, बुजुर्गों के अनुभव और योगदान का सम्मान भी किया जाएगा।
समिति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना है।