उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजनवरात्रिबड़ी खबरलखीमपुरसीतापुर

प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक सीतापुर में, दवा व्यापारियों के मुद्दों पर होगी चर्चा

सीतापुर। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को सीतापुर के भरत पैलेस में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक में प्रदेश के लगभग 72 जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। विशेष बात यह है कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य दवा व्यापार से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और उनके समाधान की दिशा तय करना है।

प्रमुख मुद्दे जिन पर होगी चर्चा

  • जीएसटी 2.0 के नए प्रावधान और उनका अनुपालन
  • छोटे दवा व्यापारियों को राहत देने के उपाय
  • अधोमानक औषधियों की बिक्री पर रोक और प्रदेश में इसके पूर्ण प्रतिबंध पर चर्चा
  • गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना
  • ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की समीक्षा और औचित्यहीन प्रावधानों को समाप्त करने पर सहमति
  • एफडीए फूड एंड ड्रग को पूर्व की स्थिति में बहाल करने की मांग

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल टण्डन ने बताया कि यह बैठक दवा व्यापारियों के हित में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। महामंत्री बसंत गोयल ने कहा कि यह सीतापुर के लिए सौभाग्य की बात है कि इतनी बड़ी कार्यशाला यहां आयोजित हो रही है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

उपाध्यक्ष शैलेश महेंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर आवश्यक हैं, जिनसे व्यापारियों की समस्याओं को समझकर समाधान निकाला जा सके। वहीं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी ने बताया कि कार्यशाला की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सीतापुर के दवा व्यापारी उत्साहपूर्वक इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

👉 बैठक के अंत में सभी मुद्दों पर आधारित प्रस्ताव पारित कर सरकार को अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button