उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज
उमरिया में बड़ा हादसा टला, NH-43 पर बस की स्टीयरिंग फेल होकर जंगल में घुसी

राहुल शीतलानी,ब्यूरो रिपोर्ट,उमरिया।
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत NH-43 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डिंडोरी से शहडोल जा रही प्रयाग बस का स्टीयरिंग अचानक फेल हो गया। स्टीयरिंग फेल होते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर सीधे जंगल में घुस गई। घटना इतनी अचानक हुई कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि बस पेड़ों के बीच जाकर रुक गई और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
बस चालक और परिचालक ने बताया कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली कि हादसे के बावजूद कोई गंभीर चोटग्रस्त नहीं हुआ। फिलहाल बस को बाहर निकालने और मरम्मत के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
✍️ उमरिया से राहुल शीतलानी की खास रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस