बरेली बवाल पर प्रशासन की सख्ती : आरोपी नफीस का बरातघर ध्वस्त, फरहत का मकान सील

बरेली। संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस
बरेली बवाल मामले में जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने आरोपी डॉ. नफीस के जखीरा स्थित बरातघर रज़ा पैलेस को तीन बुलडोजरों की मदद से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
बरातघर पर ध्वस्तीकरण से पहले किला थाना इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दोपहर बाद BDA की टीम ने पहुंचकर सबसे पहले बरातघर का गेट तोड़ा और फिर अन्य हिस्सों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गौरतलब है कि डॉ. नफीस और उसके बेटे को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। उनकी मार्केट को भी बवाल के बाद प्रशासन ने सील कर दिया था। बरातघर पर कार्रवाई के समय लगी नेम प्लेट ने भी सबको चौंका दिया, जिस पर मुतवल्ली के नाम के साथ पूर्व पीसीएस अधिकारी का उल्लेख दर्ज था।
फरहत का मकान सील
वहीं, फाइक एन्कलेव में मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वाले आरोपी फरहत के तीन मंजिला मकान को BDA की टीम ने सील कर दिया। फरहत की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि नोटिस देने के बाद शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मकान सील करने की कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर
इधर, सैलानी क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। दुकानों और मकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई का बरेली बवाल से कोई संबंध नहीं है।
शनिवार को हुई इन कार्रवाइयों से शहरभर में हलचल मची रही और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र प्रशासन ने पूरे दिन भारी पुलिस बल तैनात रखा।