सिंगरौली: कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स की आकस्मिक जांच, प्रतिबंधित दवा नहीं मिली

संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गौरव बैनल के निर्देश पर जिलेभर में संचालित मेडिकल स्टोर्स और दवा वितरण केंद्रों का औषधि निरीक्षक टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस जांच अभियान का नेतृत्व प्रभारी औषधि निरीक्षक बिहारी लाल अहिरवार ने किया।
निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर्स की औषधि भंडारण, बिक्री और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई। औषधि निरीक्षक अहिरवार ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सीरप नहीं पाया गया।
प्रशासन ने सभी दवा डिस्ट्रीब्यूशन केंद्रों और खुदरा विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी प्रतिबंधित या अवैध औषधि का भंडारण अथवा बिक्री की जाती है, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण दल में फार्मासिस्ट राजेश पड़वार और अशोक कुमार सिंह पाव भी शामिल रहे।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में औषधि की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।
#सिंगरौली #औषधि_निरीक्षण #कलेक्टरगौरवबैनल #स्वास्थ्यविभाग #SabTakExpress