करकेली क्षेत्र के भुंडी गांव में खुलेआम चल रहा कबाड़ का कारोबार

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आने वाले करकेली ब्लॉक के भुंडी गांव में खुलेआम कबाड़ का अवैध धंधा चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में ‘गोरे’ नामक कबाड़ी पिछले कई महीनों से सक्रिय है जो न केवल भुंडी बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी कबाड़ की खरीद-बिक्री कर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गोरे नामक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से आकर अपने साथ कई लोगों को लाया है और यहां कबाड़ की दुकान संचालित कर रहा है। सुबह-सुबह उसके सहयोगी फेरी के बहाने दोपहिया वाहनों से निकल पड़ते हैं और गांव-गांव जाकर लोहे, तांबे, एल्युमिनियम सहित अन्य कबाड़ की खरीदी करते हैं। शाम तक पूरा माल गोरे के ठिकाने पर जमा किया जाता है, जिसे बाद में बाहर भेजा जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन बाहरी कबाड़ियों के आने के बाद से इलाके में चोरी जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अब घरों में पुराना सामान या उपकरण बाहर रखने से भी डरने लगे हैं। यह मामला अब गांव में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है कि आखिर प्रशासन कब कार्रवाई करेगा।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि बिना अनुमति के बाहरी कबाड़ी जिले में कैसे सक्रिय हो गए हैं, और उनके पास इस धंधे का क्या वैध लाइसेंस है? क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्रशासन और पुलिस जल्द से जल्द इन गतिविधियों की जांच करे, क्योंकि इससे न केवल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी खतरा मंडरा रहा है।

👉 सब तक एक्सप्रेस के लिए — उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी की विशेष रिपोर्ट