अयोध्या में दर्दनाक हादसा: घर में जोरदार विस्फोट, 5 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

ब्रेकिंग न्यूज़ | सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या। जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के पगला भारी गांव में मंगलवार देर शाम एक घर में हुए भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है।
मौके से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर के अंदर पटाखों में विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई घरों की दीवारें भी हिल गईं और मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
फिलहाल घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।
— संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस (अयोध्या)