नौरोजाबाद में स्कूल से लोहे का सामान चोरी, शराबखोरी से परेशान शिक्षक

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 स्थित एक शासकीय विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात चोरों ने विद्यालय की खिड़की काटकर अंदर रखे लोहे के सामान — रॉड और गाटर — चोरी कर लिए।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि रात के समय विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। लोग यहां बैठकर शराब पीते हैं और बोतलें परिसर में ही फेंक जाते हैं, जिससे स्कूल का माहौल पूरी तरह खराब हो गया है।
प्रधान अध्यापक ने घटना की सूचना थाना नौरोजाबाद पुलिस को दे दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि विद्यालय परिसर में गश्त बढ़ाई जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा और स्कूल की संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल में चोरी या तोड़फोड़ हुई हो — कई बार पहले भी रात में संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

📍 सब तक एक्सप्रेस के लिए — उमरिया से राहुल शीतलानी की विशेष रिपोर्ट