वनाधिकार कानून के तहत पट्टा की मांग को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के पटना गांव के आदिवासियों ने सोमवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। आदिवासियों ने वनाधिकार अधिनियम के तहत जमीन का पट्टा देने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रामलाल यादव को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा कि पटना रेंज के वन अधिकारी और कर्मचारी गंदूडीह टोले में लगभग 200 आदिवासी परिवारों को पुश्तैनी जमीन पर खेती करने से रोक रहे हैं। ये परिवार करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन पर पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं, जो उनकी जीविका का एकमात्र साधन है।
उन्होंने कहा कि इन परिवारों की जमीन पर रोक लगाना न सिर्फ अनुचित है बल्कि वनाधिकार कानून का भी उल्लंघन है। जिला प्रशासन से मांग की गई कि त्वरित रूप से वन समिति बनाकर इन परिवारों को भूमि का पट्टा दिया जाए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और प्रशासन से न्याय की मांग की।



