टॉप न्यूजबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली: दीपावली से पूर्व शत-प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें — कलेक्टर गौरव बैनल

पटवारियों को सप्ताह में दो दिन हल्के में रहकर काश्तकारों की समस्याएं सुलझाने के निर्देश, सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस

सिंगरौली, 13 अक्टूबर 2025। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गौरव बैनल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दीपावली त्योहार से पूर्व सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि किसी परिवार को त्योहारी सीजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर श्री बैनल ने कहा कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और वितरण कार्य का सतत निरीक्षण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

🔹 न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण पर जोर

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि उपखंड अधिकारी अपने स्तर पर तहसील न्यायालयों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि न्यायालय समय पर संचालित हों। सभी लंबित मामलों का त्वरित निराकरण किया जाए।

🔹 पटवारियों की उपस्थिति अनिवार्य

कलेक्टर बैनल ने निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम दो दिन हल्का पटवारी अपने क्षेत्र में रहकर काश्तकारों की समस्याओं का निराकरण करें। हल्के स्तर पर ही समस्याओं के समाधान से जनता को राहत मिलेगी। पटवारियों द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी जानी चाहिए।

🔹 नकली मावा-खोवा पर निगरानी

दीपावली के मद्देनजर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को निर्देश दिए कि नकली मावा, खोवा और मिठाई की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर सैंपलिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने के निर्देश दिए।

🔹 छात्रावासों और आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा

कलेक्टर ने जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि सभी छात्रावासों में साफ-सफाई, पौष्टिक भोजन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अधिकारी स्वयं भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए गए कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र समय पर संचालित हों और धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले।

🔹 विभागों को लक्ष्य अनुरूप कार्य करने के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। यदि लक्ष्य से कम प्रगति पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

🔹 परिवहन और माइनिंग विभाग पर सख्ती

कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध वाहनों और कोल परिवहन पर सख्त निगरानी रखें। वाहन निर्धारित मार्ग और समय पर ही संचालित हों ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
माइनिंग अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि अवैध रेत परिवहन पर नजर रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

🔹 सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई मामलों की समीक्षा

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50, 100, 300 और 500 दिनों से लंबित प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हेल्पलाइन में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संबंधित डीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

🔹 बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, संजीव पांडेय, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, सिंगरौली सुरेश जाधव, माड़ा नंदन तिवारी, चितरंगी सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, जिला पंचायत के एसीईओ अरविंद डामोर, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, माइनिंग अधिकारी आकांक्षा पटेल, कृषि अधिकारी मनोज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप, डीपीओ जीतेन्द्र गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी. चंद्रवंशी एवं सीएमएचओ पुष्पराज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

#सिंगरौली #कलेक्टरगौरवबैनल #प्रशासनिकबैठक #खाद्यान्नवितरण #CMHelpline #MadhyaPradesh


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!