प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख की राशि का भुगतान — बैंक ने दिखाई तत्परता

ब्यूरो चीफ: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत इंडियन बैंक, दुरावल खुर्द शाखा ने अपनी जिम्मेदारी का सराहनीय निर्वहन करते हुए बखतरीपुर गांव की दिवंगत सीमा के पति सरोज को ₹2 लाख की बीमा राशि का भुगतान किया।
जानकारी के अनुसार, सीमा की जुलाई 2025 में बीमारी से मृत्यु हो गई थी। वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित थीं। दावा प्रक्रिया पूरी होने के बाद महज सात कार्य दिवसों के भीतर बैंक ने बीमा राशि स्वीकृत कर सरोज को सौंप दी।
राशि का भुगतान शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक और बैंक मित्र की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लाभ और महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लोगों से इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसके तहत 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम देकर ₹2 लाख तक का जीवन बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।



