
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर। खो नागोरियान क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मिली जानकारी के अनुसार, खसरा नंबर 71, 73, 74 और 78 की जमीन, जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है, पर “श्री लक्ष्मी गृह निर्माण समिति” द्वारा कॉलोनी विकसित कर दी गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कॉलोनी खो नागोरियान स्थित सरकारी आईटीआई के पीछे बनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की जमीन पर करीमनगर सोसायटी के नाम से पट्टे जारी किए गए हैं और हाजी कयूम व हाजी लरावत नामक व्यक्तियों द्वारा स्कीम काटकर प्लॉट बेच दिए गए।

जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने इस कॉलोनी को दो बार तोड़ा भी था, लेकिन कुछ समय बाद अवैध रूप से फिर से निर्माण कर लिया गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भूमाफियाओं और कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की मिलीभगत से करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी दोबारा बसा दी गई है।
अब सवाल यह है कि — क्या जेडीए एक बार फिर कार्रवाई करेगा, या फिर यह अवैध कॉलोनी प्रशासन की मिलीभगत से यथावत रहेगी?



