उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

धाभाई जी का खुर्रा बना चोरी का अड्डा — पुलिस मौन, चोर बेखौफ!

पुलिस कमिश्नर महोदय ध्यान दें — आमजन में भय व्याप्त, थाना माणक चौक के पीछे लगातार हो रही चोरी की वारदातें

रिपोर्ट — सब तक एक्सप्रेस, जयपुर

जयपुर। राजधानी के थाना माणक चौक क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। बड़ी चौपड़ स्थित धाभाई जी का खुर्रा इलाका चोर गिरोहों के निशाने पर है, जहाँ पुलिस थाना पास होने के बावजूद लगातार चोरी की घटनाएँ हो रही हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना माणक चौक की दीवार से सटे मकानों में पिछले कुछ दिनों से चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 26, 27, 28, 30 सितंबर और 8-9 अक्टूबर को क्षेत्र के करीब 8 से 10 मकानों में चोरी की घटनाएँ दर्ज की गईं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, मकान नंबर 162, 154, 156, 157 और 158 में चोरों ने घुसकर कीमती सामान, चांदी के आइटम, बिजली के तार, बर्तन और अन्य वस्तुएँ चोरी कर लीं। इनमें मकान नंबर 156 एडवोकेट हरीश श्रीवास्तव का बताया गया है, जहाँ चोर छत के रास्ते घुसे और पूरा घर खाली कर दिया। वहीं कमल बिंदल के मकान नंबर 157 और 158, जहाँ चांदी के आइटम बनाने का कारखाना था, वहाँ भी चोरी की गई।

निवासियों ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की। इससे स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष है।

अब स्थिति यह है कि लोग स्वयं रात में चौकसी कर रहे हैं, जबकि थाना माणक चौक पास ही मौजूद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “जहाँ पुलिस होनी चाहिए थी, वहाँ चोर घूम रहे हैं, और जहाँ चोरों को डरना चाहिए था, वहाँ जनता डर रही है।

समाचार पत्र द्वारा थाना माणक चौक के लैंडलाइन नंबर 0141-2607071 एवं 0141-2601366 पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

अब सवाल यह उठता है — क्या जयपुर पुलिस कमिश्नर इस क्षेत्र की बढ़ती चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेंगे और कार्रवाई करेंगे, या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!