पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान से ही प्रदूषण मुक्त होगा सोनभद्र — संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। कोन ब्लॉक के कोन बाज़ार स्थित अम्बेडकर टोला में रविवार को ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि यह जनांदोलन अब नौजवानों के जोश से और भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि “जनपद को प्रदूषण मुक्त और हरियाली से आच्छादित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि जवाबदारी है।”
संदीप मिश्रा ने लोगों से अपील की कि केवल पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण करना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व शुद्ध वातावरण देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
कार्यक्रम के दौरान नागरिक कर्तव्यों, पारिवारिक एकता और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। अंत में संयोजक द्वारा सभी उपस्थित ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें नियमित रूप से पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर लवकुश भारती, सोनू जाटव, इरफान, बाबूलाल भारती, दिनेश चेरो, कल्लू माझी, मुकेश खरवार, विजय बिन्द, रामेश्वर भारती, नन्हकू भारती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



