
घोरावल, सोनभद्र | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र द्वारा निर्धारित संगठन सृजन अभियान के तहत वृहस्पतिवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के चुनाव में नियुक्त सोनभद्र कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी ने कहा कि आज देश में भय और असहिष्णुता का वातावरण बना हुआ है। धर्म, जाति और समुदाय के नाम पर अन्याय और अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिनका डटकर मुकाबला करना होगा।
जिलाध्यक्ष राम राज गोंड एवं जिला महासचिव व प्रवक्ता इनामुल हक अंसारी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को सक्रिय करने और जनता के बीच जाकर समस्याओं को उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सर्व समाज के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जिसके खिलाफ कांग्रेस हमेशा संघर्ष करती रही है।
बैठक में जिला कंट्रोल रूम प्रभारी आशीष सिंह, आरटीआई अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, जिला सचिव राम लाल मौर्य, याक़ूब अली, जिला कोषाध्यक्ष राजबली पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू पांडेय, रोजनी देवी समेत ब्लॉक एवं नगर कमेटी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस — सच्ची खबर, सबसे पहले।



