किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

मथुरा, 13 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
मथुरा के किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर साइबर क्राइम टीम ने उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
टीम के सदस्यों ने बताया कि कैसे सामान्य सावधानियों से लोग ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, फिशिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड धोखाधड़ी जैसे अपराधों से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। छात्रों ने भी सक्रियता दिखाते हुए अपने सवाल पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने विस्तार से किया। टीम द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) और आधिकारिक वेबसाइट भी छात्रों को नोट कराई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग एप्स के सुरक्षित उपयोग के तरीके बताए। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े संभावित अपराधों और उनके प्रभावों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अश्विनी कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रो. यदुराज सिंह यादव ने की। इस अवसर पर प्रो. विनोद खंडेलवाल, प्रो. डी.के. सिंह, डॉ. प्रवीन ओझा, डॉ. गिर्राज सिंह यादव, प्रो. चिंतामणि देवी, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. साधना सिंह सहित कई शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करते हैं।



