चतरा ब्लॉक के चरका महादेव मंदिर का मेला पीढ़ियों की परंपरा का प्रतीक — संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के चरका महादेव मंदिर परिसर में आयोजित मेला वर्षों से सामाजिक और धार्मिक परंपरा का प्रतीक बना हुआ है। इस अवसर पर ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं तथा मेले में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
संदीप मिश्रा ने कहा कि “चरका महादेव मंदिर का यह मेला पीढ़ियों से चली आ रही हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। जिस तरह खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं, उसी प्रकार पेड़ों से मिलने वाली प्राणवायु हमारे जीवन को ऊर्जा देती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास पेड़ लगाना और उनकी सुरक्षा करना चाहिए।”
उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण देना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम में डुमरिया प्रधान नर्बदेश्वर धागर, अनिल धागर, नेवारी प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजाराम बिंद, प्रदुम्न बिंद, सल्मान अली, संदीप कुमार भारती, आकाश चौहान, सत्रुधन बिंद, विजय चौहान, संजय सिंह, दिनेश चेरो सहित हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
— सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय



