
घोरावल, सोनभद्र | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ओदार गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का भव्य मंचन प्रारंभ हुआ। बुधवार की रात्रि को रामलीला के दूसरे दिन फुलवारी लीला का मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों ने जीवंत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ओदार गांव में रामलीला का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है। इसकी शुरुआत गांव के पूर्वजों ने की थी, और आज भी यह परंपरा गांव के युवाओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ निभाई जा रही है।

फुलवारी प्रसंग में भगवान राम, लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र जनकपुरी की फुलवारी में प्रवेश करते हैं, जहाँ उनकी पहली भेंट सीता जी से होती है। इस दृश्य में राम और सीता के प्रथम मिलन का भावनात्मक चित्रण किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कलाकारों ने रामायण की चौपाइयों, संवादों, संगीत और अभिनय के माध्यम से मंच को जीवंत कर दिया। मुख्य भूमिकाओं में शिवम् त्रिपाठी, संदीप विश्वकर्मा, मयंक त्रिपाठी, अश्विनी सिंह और विजय सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
रामलीला का आयोजन श्री राघवेंद्र रामलीला समिति, ओदार द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।
– सब तक एक्सप्रेस



