छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें : कलेक्टर गौरव बैनल
मेधावी विद्यार्थियों को जिले में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध कराने के निर्देश

सिंगरौली, 24 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर गौरव बैनल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के किसी भी विद्यार्थी का छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। यदि किसी कारणवश कोई प्रकरण लंबित है तो उसे शीघ्र परीक्षण कर निराकृत किया जाए, ताकि पात्र छात्र-छात्राओं को समय पर लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री बैनल ने कहा कि शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) एवं डीपीसी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में शिविर आयोजित कर ऐसे छात्रों के दस्तावेज संकलित किए जाएं, जिनकी फाइल अधूरी रह गई है। शिविरों के माध्यम से सभी छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने स्कूटी वितरण, साइकिल वितरण, गणवेश एवं पुस्तक वितरण की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में यह सामग्री अभी तक वितरित नहीं हुई है, वहां अगले सात दिनों के भीतर वितरण कार्य पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल, मिडिल एवं प्राथमिक विद्यालय समय पर संचालित हों और शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहें। एपीसी, डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर शिक्षण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इस बार के लिए 95 प्रतिशत सफलता दर का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि कमजोर छात्रों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं (Remedial Classes) आयोजित की जाएं, ताकि वे भी अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर सकें।
मेधावी विद्यार्थियों की चर्चा करते हुए कलेक्टर गौरव बैनल ने निर्देश दिया कि जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे UPSC, MPPSC, JEE, NEET आदि) की तैयारी के लिए जिले में ही कोचिंग क्लासेस उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा,
“हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि सिंगरौली के मेधावी विद्यार्थी बड़े शहरों पर निर्भर न रहें, बल्कि यहीं से उच्च स्तरीय तैयारी कर सफलता प्राप्त करें।”
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि आगामी समीक्षा बैठक में छात्रवृत्ति, साइकिल, स्कूटी, गणवेश एवं पुस्तक वितरण की स्थिति का शत-प्रतिशत अद्यतन विवरण प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, एपीसी, तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



