वाराणसी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

वाराणसी, 25 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नेहा वर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी को मात्र एक वर्ष ही हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नेहा की मृत्यु फांसी लगाकर नहीं, बल्कि साजिशन हत्या के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि पति के अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था।
जानकारी के अनुसार, नेहा के पति रेलवे में कर्मचारी हैं। घटना के समय घर पर मौजूद होने के बावजूद पत्नी की जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना की सूचना मिलते ही चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।



