मथुरा में स्पा सेंटरों पर सीओ आशना चौधरी की बड़ी कार्रवाई, 5 युवक व 6 युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं

मथुरा, 25 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को पुलिस ने विकास बाजार क्षेत्र स्थित दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने पांच युवकों और छह युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास बाजार के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के आधार पर सीओ सिटी ने टीम संग बिना पूर्व सूचना के छापा मारा। पुलिस के अचानक पहुंचने पर अंदर मौजूद युवक-युवतियों में अफरा-तफरी मच गई, कई ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इस संबंध में अवगत कराया था। इस बार पुख्ता सूचना पर पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की।
सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि,
“हमें शिकायत मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में गलत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। हमने छापा मारकर 5 युवक और 6 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक सामान मिला है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
इस कार्रवाई से पूरे विकास बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि धर्मनगरी मथुरा जैसे पवित्र शहर में इस तरह की गतिविधियां बेहद चिंताजनक हैं। पुलिस ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसे स्पा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



