प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया पूरी, 42 जिले प्रभावित

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता शैलेन्द्र यादव।
उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर परिसीमन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शहरी क्षेत्रों के विस्तार के चलते पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायतों और वार्डों की संख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
पंचायतीराज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 644 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 15 जिला पंचायत वार्ड समाप्त कर दिए गए हैं। वहीं, 501 ग्राम पंचायतें और लगभग 1,700 ग्राम पंचायत वार्ड भी घटाए गए हैं।
इन परिवर्तनों का मुख्य कारण नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों और नगर निगमों के सृजन तथा उनके सीमा विस्तार को बताया गया है। प्रदेश के कुल 42 जिले इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं, जहां आंशिक परिसीमन करवाया गया है।
उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, संबंधित जिलों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का नए सिरे से सीमांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। राज्य स्तर पर परिसीमन का अंतिम डाटा भी लगभग तैयार हो चुका है, जिसे शीघ्र ही शासन को सौंपा जाएगा।
जानकारों का कहना है कि परिसीमन पूरा होने के बाद अब निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण और आरक्षण प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।



