मिर्जापुर में दर्दनाक घटना: मां ने दो बच्चों की हत्या कर खुद दी जान, मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण

संवाददाता: सब तक एक्सप्रेस, मिर्जापुर
मिर्जापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला की सास खेत से लौटकर आईं और घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। बार-बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए — कमरे में महिला और उसके दोनों बच्चों के शव पड़े थे।
मृतका की पहचान संगीता के रूप में हुई है, जो शिक्षित महिला थीं और मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी थीं। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



