उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजपर्यावरणपेड़ है तो प्राण हैबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यसोनभद्र

पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान से जनपद में होगा प्रदूषण का नाश — संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय

सोनभद्र।पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान, जो विश्व योग दिवस के अवसर पर विधानसभा 401 के बरवन से प्रारंभ हुआ था, अब पूरे जनपद में जन आंदोलन का रूप ले चुका है। अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में यह पहल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही है, जिसके तहत विधानसभा के 415 गांवों में पेड़ों का वितरण और रोपण किया गया है।

संदीप मिश्रा ने बताया कि अब तक लगभग 75,000 आम और महोगनी के पौधे ग्रामीणों में वितरित और लगाए जा चुके हैं। इस अभियान को क्षेत्र के नौजवानों, माताओं, बहनों और बुजुर्गों से व्यापक समर्थन मिला है। सभी ने पौधों की सुरक्षा और उनकी परवरिश का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि जनपद को प्रदूषण मुक्त और हरियाली से परिपूर्ण बनाना है। मिश्रा ने बताया कि आने वाले वर्ष में बरसात के मौसम से पहले इस अभियान को और बड़े स्तर पर पूरे जिले में चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सजौर नहर पर सेवा शिविर लगाया गया, जहाँ पौधारोपण भी किया गया और छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दी गईं।

इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, ऋषभ चौबे, वेद पटेल, अंकित तिवारी, विजय चौहान, श्रीकांत पांडेय, आनंद चौबे, अतुल चौबे, आकाश चौहान, विक्की पटेल, पृथ्वी जाटव, श्रीकांत चेरो सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!