मजदूरी करने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत
रायगढ़ निवासी दीपक किसन चंडीगढ़ जा रहा था काम पर
ब्यूरो चीफ: राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया (नौरोजाबाद)। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगवां समपार के पास आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक ट्रेन से गिरकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान दीपक किसन (उम्र 22 वर्ष), निवासी रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दीपक किसन हीराकुंड एक्सप्रेस से रायगढ़ से चंडीगढ़ मजदूरी करने जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे युवक ट्रेन से गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक दादूराम यादव एवं आरक्षक संजय गौलिया घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा एवं अन्य कानूनी कार्यवाही शुरू की।
मोबाइल नंबर से हुई पहचान
पुलिस को मृतक के बैग से एक कागज में लिखा मोबाइल नंबर मिला। जब उस नंबर पर संपर्क किया गया तो वह चंडीगढ़ का निकला, जहां मृतक मजदूरी करता था। मृतक के मालिक ने बताया कि दीपक दीपावली मनाने रायगढ़ अपने घर गया था और त्योहार के बाद वापस काम पर लौट रहा था।
मालिक द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर नौरोजाबाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सब तक एक्सप्रेस के लिए बड़ी खबर – जुड़े रहिए हमारे साथ



