रीवा संभाग ई-ऑफिस में प्रदेश में प्रथम स्थान पर, कमिश्नर ने दी बधाई

सबतक एक्सप्रेस संवाददाता
रीवा।
मध्यप्रदेश में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता एवं गतिशीलता लाने के लिए लागू की गई ई-ऑफिस प्रणाली में रीवा संभाग ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। 29 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार रीवा संभाग ने सर्वाधिक फाइल निर्माण और फाइल मूवमेंट कर यह उपलब्धि हासिल की।
सूचना के अनुसार रीवा संभाग में 6613 फाइलें क्रिएट की गईं तथा 27249 फाइलों का मूवमेंट ई-ऑफिस के माध्यम से किया गया। यह पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। दूसरे स्थान पर नर्मदापुरम संभाग रहा, जहां 3918 फाइलें क्रिएट और 27232 फाइलों का मूवमेंट दर्ज हुआ।
कमिश्नर बी.एस. जामोद ने रीवा संभाग की इस उपलब्धि पर सभी संभागीय अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से न केवल समय की बचत होती है बल्कि कार्य में पारदर्शिता और त्वरित निपटान सुनिश्चित होता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फाइलों और पत्राचार का मूवमेंट केवल ई-ऑफिस प्रणाली से ही करें और स्वयं इस तकनीक में दक्षता प्राप्त करें, ताकि कार्यालयीन समय के अलावा भी कार्य संपादित किया जा सके।
ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रदेश स्तर, संभाग स्तर और जिला स्तर के सभी कार्यालयों में फाइलों का डिजिटल रूप से निस्तारण किया जा रहा है। यह प्रणाली प्रशासन को स्मार्ट, पेपरलेस और तेज गति से कार्य करने की दिशा में सशक्त बना रही है।
यह उपलब्धि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने वाली नीतियों का परिणाम मानी जा रही है।



