
वरिष्ठ संवाददाता : शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस सीतापुर, ब्यूरो
रामकोट (सीतापुर) // कस्बा स्थित के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डॉ. आर. के. यादव द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन समर्पित करने से हुई। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
डॉ. यादव ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता की नींव रखी। उनका योगदान हमेशा इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लालाराम यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अनेकों कठिनाइयों के बावजूद रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया, इसलिए उन्हें लौह पुरुष कहा गया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
वहीं, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पटेल के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाना परिसर से माल गोदाम तक पुलिसकर्मी एवं नागरिकों ने एकजुटता का संदेश दिया।



