सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर धधरौल डैम का नाम ‘सरदार सरोवर’ करने की मांग — संदीप मिश्रा

ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि, “यदि धधरौल डैम का नाम ‘सरदार सरोवर’ किया जाए, तो वही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
संदीप मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा किसानों की खुशहाली की बात करते थे और कहते थे कि “जब तक अन्नदाता खुशहाल नहीं होगा, देश बदहाल रहेगा।” उन्होंने कहा कि हाल ही में आए मोंथा तूफान से जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनके नुकसान का तुरंत सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता अब जनहित में हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। जहां भी किसानों, नौजवानों, मजदूरों या असहायों के साथ अन्याय होगा, वहां मोर्चा डटकर आवाज उठाएगा।
जयंती समारोह में शिवचरन पटेल, विक्की पटेल, सदीप पटेल, आकाश चौहान, अनूप बिन्द, अमन पासवान, सत्रुघ्न बिन्द, दिनेश चेरो, नागेन्द्र धागर, सतीश उरांव, रामयस खरवार, बिंदू माझी, रामप्यारे जायसवाल, रबी गुप्ता, दया केसरी, रघुबीर गोस्वामी, शिव बिन्द, विजय, प्रदुम्न, श्रीकान्त, लल्लन, राधेश्याम, मुरहु, राहुल, अरविन्द सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।



