
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
भारत के लौहपुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनपद सोनभद्र में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के शीतला चौक से स्वर्ण जयंती चौक बढ़ौली चौराहा राबर्ट्सगंज तक भव्य “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। इस दौरान जनपद के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, खिलाड़ी, पीएसी जवान, सम्मानित नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक समरसता को मजबूत बनाना रहा।
स्वर्ण जयंती चौक पर कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि —
“सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शी नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज हमारी एकता और अखंडता ही भारत की असली शक्ति है, जिसे हमें हर हाल में बनाए रखना है। एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।”
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के नारों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस कार्यालय परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण —
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मोहम्मद नदीम, कस्बा चौकी प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



