एकता की दौड़ में दौड़ा सोनभद्र — ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

वरिष्ठ संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल (सोनभद्र)।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिरसाईं परिसर से प्रारंभ हुआ, जिसमें पुलिस विभाग के जवानों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
रैली की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अनुराग पांडेय और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष नाथ पाल ने हरी झंडी दिखाकर की। पुलिस जवानों ने आकर्षक परिधानों में दौड़ लगाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुजरात के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे पटेल ने वकालत छोड़कर राष्ट्रसेवा को अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने आज़ादी के बाद 562 रियासतों का विलय कर एक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसलिए उन्हें लौह पुरुष कहा गया।
रन फॉर यूनिटी रैली विद्यालय परिसर से कोतवाली मोड़ तक निकाली गई, जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान एंबुलेंस सहित सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर कस्बा चौकी प्रभारी त्रिभुवन राय, एसआई अशोक सिंह, राजीव कुमार, बिजेंद्र कुमार, मोनू सहित अन्य पुलिस कर्मी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।



