
वरिष्ठ संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
बीजपुर (सोनभद्र)। देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री, लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी रिहंदनगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रार्थना सभागार में बीजपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह और विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार द्वारा सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौड़ में महिला दीवान उमावती के साथ उनका तीन वर्षीय पुत्र आरुष सिंह भी शामिल हुआ।

दौड़ के उपरांत विद्यालय सभागार में विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष पुरस्कार पाने वालों में आशीष, अदालत, अर्पित, शिवकुमार, काजल, त्रिप्ती, तन्वी, रंजू, अल्फिया और आरुष सिंह शामिल रहे।
अपने संबोधन में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। वे न केवल लौह पुरुष थे, बल्कि देश की एकता के सबसे बड़े सूत्रधार भी थे।”
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि “देश की शक्ति उसकी एकता और अखंडता में निहित है, और सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से यह उदाहरण प्रस्तुत किया।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसका निर्देशन हिंदी शिक्षक अवधेश कुमार ने किया। संगीत शिक्षिका आकृति पांडे और हिंदी शिक्षिका समता सिंह ने ‘छोड़ो कल की बातें’ और ‘खादी वाला तिरंगा’ जैसे देशभक्ति गीतों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस आयोजन में वरिष्ठ शिक्षक डॉ. आर.के. झा, विजय तिवारी, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष विश्वकर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, सौरभ कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



