
सब तक एक्सप्रेस के लिए रिपोर्ट — ब्यूरो डेस्क, अलवर
अलवर // सैनी विकास संगठन द्वारा आयोजित 6वां सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। संगठन के जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में आगामी 2 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह से पूर्व कल, 1 नवम्बर को सुबह 9:15 बजे 551 महिलाओं की विशाल एवं भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
संगठन के प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि यह मंगल कलश यात्रा विवाह स्थल शिव मंदिर ढाणी दीपावली से डीजे की मंगल धुनों के साथ आरंभ होगी। यात्रा ज्योतिबा फुले सर्किल, पुरानी नगरपालिका तिराहा होते हुए कृष्णा टाकिज रोड से वापस विवाह स्थल पर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए महिला अध्यक्ष सुनीता सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी तैयारियों का पुनरावलोकन किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि प्रशासनिक स्वीकृति एवं पुलिस सुरक्षा की माकूल व्यवस्था रहे।
कलश यात्रा के बाद विवाह स्थल पर महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण होंगे। इस दौरान विवाह सम्मेलन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और संगठन ने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस सामाजिक और धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
बैठक में महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी, कोषाध्यक्ष किरण सैनी, रामरतन सैनी, रामोतार सैनी, सुवालाल सैनी, संजय दैया, आनंद दुश्वारियां, अमित सैनी, गंगाराम सैनी, प्रमोद सैनी, कुलदीप बानसूर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।



