
सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, उदयपुर
उदयपुर के सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत द्वारा लिखित पुस्तक ‘शिवोहम योग साधना’ का विमोचन डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर योग, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने जानकारी दी कि शिवोहम योग केंद्र के निदेशक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का स्वागत उपरणा ओढ़ाकर किया और अभिनंदन किया। वहीं संस्थान के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने उन्हें पुस्तक भेंट की और शिवोहम योग केंद्र द्वारा योग एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों से अवगत कराया।
पुस्तक के विमोचन के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि “शिवोहम योग साधना” पुस्तक योग के क्षेत्र में एक उपयोगी और मार्गदर्शक ग्रंथ सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में योग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल भाषा और आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की गई हैं।
उन्होंने इसे “गागर में सागर” के समान बताया और कहा कि यह पुस्तक हर योग साधक के लिए अमूल्य धरोहर है।
इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, गणपत सिंह, रुक्मण कंवर, और कृष्णा झाला सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन योग और संस्कृति के प्रति समर्पण के संदेश के साथ हुआ।
— सब तक एक्सप्रेस, उदयपुर



