उत्तर प्रदेशझांसीटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरराज्यलखनऊ

भगवान महावीर स्वामी की 31 फुट ऊंची प्रतिमा का झाँसी में हुआ नगर आगमन

बुंदेलखंड की सबसे बड़ी खड्गासन प्रतिमा होगी स्थापित, मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य में होगा भव्य आयोजन

सब तक एक्सप्रेस, झाँसी

झाँसी // वीरभूमि झाँसी में जैन समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब भगवान महावीर स्वामी की 31 फुट ऊंची विशाल एवं मनोज्ञ प्रतिमा का नगर आगमन हुआ। यह प्रतिमा बुंदेलखंड क्षेत्र की सबसे बड़ी खड्गासन प्रतिमा बताई जा रही है, जो झाँसी के मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 3 के पास निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ परिसर में स्थापित की जाएगी।

इस आयोजन का शुभारंभ आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद एवं मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में 1 नवम्बर की प्रातः 8 बजे भव्य रूप से किया जाएगा।

अमृत पावन वर्षायोग समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि जैसे ही ट्रक द्वारा प्रतिमा का प्रवेश भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में हुआ, पूरा वातावरण “जय जयकार” के जयघोषों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पलक पावड़े बिछाकर भगवान महावीर स्वामी की मंगलमय आगवानी की।

प्रातः बेला में मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज एवं मुनिश्री संयमसागरजी महाराज के सान्निध्य में प्रतिमा का अनावरण एवं तिलकदान संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के महामंत्री शैलेन्द्र जैन प्रेस, कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, मंत्री सुरेन्द्र जैन बक्सा, दिगंबर जैन पंचायत समिति के महामंत्री वरुण जैन, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, अमृत पावन वर्षायोग समिति के मुख्य सलाहकार डॉ. राजीव जैन एवं डॉ. निर्देश जैन, मुख्य संयोजक अतुल जैन सर, स्वागताध्यक्ष अंकित सर्राफ, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश जैन डी.के., संयोजक प्रदीप जैन वर्धमान, मनोज सिंघई, अलंकार जैन, विशाल जैन गुदरी, आशीष जैन नगरा, पी.के. जैन रेलवे, शगुनचंद जैन, आलोक जैन विश्वपरिवार, अतिशय जैन, विवेक जैन, अंशुल जैन बघेरा, सनी जैन चैनू, आशीष जैन सोनू, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने किया तथा आभार स्वागताध्यक्ष अंकित सर्राफ ने व्यक्त किया।

— सब तक एक्सप्रेस, झाँसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!