राधा-वृन्दावन चंद्र की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सागर
भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ

सब तक एक्सप्रेस, वृन्दावन/उदयपुर
वृन्दावन // चंद्रोदय मंदिर में कार्तिक माह के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ श्रीश्री राधा-वृन्दावन चंद्र की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर नगर को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
स्वर्ण-प्रभा से आलोकित रथ पर विराजमान श्रीश्री राधा-वृन्दावन चंद्र के दिव्य दर्शन पाकर भक्त भाव-विभोर हो उठे। शोभायात्रा आरंभ होने से पूर्व मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगे पुष्पों और आकर्षक सजावट से अलंकृत किया गया। श्रद्धालुओं ने स्वयं रथ को फूलों से सजाया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और सौंदर्य से भर गया।
शोभायात्रा की शुरुआत ठाकुर श्रीश्री राधा-वृन्दावन चंद्र को पालकी में गर्भगृह से बाहर लाने और स्वर्ण रथ पर प्रतिष्ठित करने के साथ हुई। इसके पश्चात नजर उतारी गई और “स्वच्छ ब्रज” का संदेश देते हुए सोहनी सेवा संपन्न की गई। भक्तों ने जय-जयकार के साथ पुष्पवृष्टि की और रस्से खींचकर रथ को पूरे मंदिर परिसर में घुमाया।
हरिनाम संकीर्तन और दामोदराष्टकम के गूंजते स्वर से पूरा चंद्रोदय मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। दीपदान कर श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस्कॉन बैंगलोर के विभिन्न केंद्रों से आए भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी ने भी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस भव्य शोभायात्रा में मथुरा, आगरा, दिल्ली, नोएडा सहित देश के विभिन्न नगरों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति व आनंद का दिव्य अनुभव किया।
— सब तक एक्सप्रेस, वृन्दावन



