
सब तक एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर // राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के प्रमाण पत्र से संबंधित नियमों के सरलीकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।
मंजू शर्मा ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार शादीशुदा महिलाओं की आय गणना में पिता और पति दोनों की आय जोड़ी जाती है, जिससे उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लाभों से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह नियम महिलाओं के लिए अन्यायपूर्ण है और इसमें तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए।

ज्ञापन में मांग की गई है कि शादीशुदा महिला के आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र में केवल पति की आय को जोड़ा जाए, न कि पिता की। उन्होंने बताया कि इस त्रुटिपूर्ण व्यवस्था के कारण लगभग 50,000 महिलाएं प्रभावित हो रही हैं और बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
मंजू शर्मा ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेकर शीघ्र संशोधन करेगा, ताकि महिलाओं को ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वास्तविक लाभ प्राप्त हो सकें।
— सब तक एक्सप्रेस, जयपुर



